संप्रेषण गृह के किशोर ने जेई एग्जामिनेशन में प्राप्त किया सफलता

0
63

झारखण्ड/गुमला: संप्रेषण गृह गुमला में एक युवक जो एक मामले में संप्रेषण गृह में है वहां किशोर न्याय बोर्ड के आदेश से प्रशासन के देखरेख में धनबाद ले जाकर जेई एग्जामिनेशन दिलाया गया और आज वह किशोर उस एग्जामिनेशन में सफलता प्राप्त किया। इसकी सूचना मिलने पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र, एडीजे प्रथम प्रेम शंकर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामकुमार लाल गुप्ता संप्रेषण गृह गुमला पहुंचे और उक्त किशोर से मिलकर उसे माला पहनाया एवं पेन गिफ्ट कर तथा मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। प्रधान जिला जज ने अन्य बच्चों को भी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, कि आप सभी बच्चे भी समय का सदुपयोग करते हुए अच्छी तरह से पढ़ाई लिखाई करें संप्रेषण गृह में पढ़ाई लिखाई की सुविधा उपलब्ध है, कंप्यूटर भी पढ़ाई के लिए पर्याप्त है, शिक्षक भी हैं, इसलिए आप सभी अच्छे से पढ़ाई करें, ताकि समय का सदुपयोग हो और बाहर जाने के बाद भी पढ़ाई में अंतर नहीं आए और अच्छे ढंग से पढ़ाई कर आप अच्छे नागरिक बनकर देश और समाज का नाम रौशन करें। मौके पर न्यायिक पदाधिकारी सह अध्यक्ष किशोर नया बोर्ड रीमा कुमारी, न्यायिक पदाधिकारी प्रतिक राज, एलएडीसी के प्रमुख डीएन ओहदर, पीएलए के नवचयनित सदस्य शंभू सिंह, संप्रेषण गृह के अधीक्षक अविनाश कुमार गिरी, एलपीओ कन्हैया कुमार एवं संप्रेषण गृह के किशोर उपस्थित थे ।