
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र के इचाक खुर्द में रविवार रात चोरों ने दो घरो में ताला तोड़कर पांच हजार रुपए नकद सहित एक लाख के जेवरात चोरी कर पड़ोसियों के जगने भागने लगे। तभी लोगों ने भागते चोरों का पीछा कर राहुल गुलगुलिया को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कबुल करते हुए अपने साथियों का नाम बता दिया। रात में ही लोगों ने बताए गए ठिकाने से राहुल गुलगुलिया पिता महादेव गुलगुलिया, शिवा उर्फ गुलाबी पिता संजय पासी, विकास गुलगुलिया पिता शंभू गुलगुलिया, छोटू गुलगुलिया पिता चांदबाध गुलगुलिया सभी ग्राम चलनिया बिशुनगढ़ हजारीबाग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस सभी को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने रविवार रात की इचाक खुर्द के तुलसी दांगी और लाखों राणा के घर का ताला तोड़कर उसमें रखे समान चोरी कर लिए। इसमें चोरों ने लाखों राणा के घर से 5000 नकद और जेवरात चोरी करने में सफल रहे। जबकि तुलसी दांगी के घर का ताला तोड़कर बक्से खोलने की आवाज पर पड़ोसी जाग गए। इसके बाद लोगों ने रात में ही चोरों को पीछा कर एक को धर दबोचा। पुलिस पकड़ में आए सभी लोगों से गहनता पूर्वक पूछताछ कर रही है। चोरों ने बताया की दिन में मधु बेचने के बहाने बंद घरों को रेकी कर रात को अंजाम दिया करते थे।