
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार में गुरुवार देर शाम को जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारी व कर्मियों के कार्यों से नाराज हो धरना पर बैठे हुए थे। जिन्हें उप विकास आयुक्त के द्वारा फोन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को अस्वस्थ किया कि आपकी मांगे पूरी की जाएगी। जो भी कार्य अधूरा है, उसे जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। आप निश्चिंत रहें। आश्वासन के उपरांत प्रमुख, उप प्रमुख एवं पंचायत समिति सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर अपने-अपने घर गए।