
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत जेएसएलपीएस के तहत छः घरवा में संचालित क्लस्टर ऑफिस में तीन दिवसीय प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का समापन शनिवार को होगा। सीएलएफ अध्यक्ष शीला कुमारी के नेतृत्व में महिलाओं को समुदायिक आधारित संगठन का शासन एवं नेतृत्व बुनियादी संरचना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण रांची जिले के सिल्ली ब्लॉक से आए लक्ष्मी देवी एवं पश्चिमी सिंहभूमि के खाटपानी ब्लॉक की सुखमति बांडरा के द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में कार्यकारिणी समिति निदेशक मंडल पदाधिकारी आम सभा एवं उप समिति की जानकारी दी जा रही है। सीएलएफ में आठ सिस्टम एवं प्रकार बताया गया। प्रशिक्षण में आईपीआरपी सुनीता देवी, सीएलएफ सचिव सुमन कुमारी, कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी, सक्रिय महिला संगीता देवी, लेखपाल शीला कुमारी के साथ दर्जनों महिलाएं उपस्थित हैं।