गांधी चौंक पत्थलगड़ा में माही मिनी मॉल का हुवा विधिवत उद्घाटन

0
710

पत्थलगड़ा(चतरा):- प्रखंड मुख्यालय के गांधी चौक में माही मिनी मॉल नामक प्रतिष्ठान खुला। प्रतिष्ठान चतरा लोकसभा के सांसद कालीचरण सिंह के पुत्र मुख्य अतिथि नीतीश कुमार सिंह के द्वारा विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पूर्व संचालक सचिन कुमार राणा अपने के साथ पूरे विधि विधान से प्रतिष्ठान में पूजा अर्चना किये। इस दौरान संचालक सचिन ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। संचालक सचिन राणा ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में सभी ब्रांड के जींस पेंट, शर्ट, टी शर्ट, साड़ी, शूट बच्चों के कपड़े समेत सभी प्रकार के फैंसी कपड़े उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया की अभी हमारे माही मिनी मॉल में सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी कपड़ों में 20 %से 40% तक डिस्काउंट दी जा रही है। उद्घाटन समारोह में चतरा जिला सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष आशीष दांगी, समाजसेवी संदीप सिंह, ज्ञानी माहतो, चंद्रदेव दांगी,अवध किशोर दांगी संचालक के माता-पिता समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।