लोहरदगा सदर थाना परिसर में ईद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को हुई शांति समिति की बैठक
लोहरदगा : रमजान का पवित्र महीना पूरा होने वाला है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मनाने की तैयारी कर रहे हैं. पर्व दौरान शहर में किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए लोहरदगा सदर थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल उरांव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में ईद को लेकर कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में डीसी और एसपी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर विचार विमर्श किया गया. ईद का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि भाई चारे के साथ ईद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं.। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द और सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है और ईद भाईचारे का त्यौहार है और हमें इसी भाईचारे के आचरण को पेश करना हैं. उन्होंने बताया कि सभी लोग अपने स्तर से प्रयास करेंगे तो निश्चित तौर पर एक बेहतर मॉडल के रूप में अपने जिला को स्थापित कर सकते हैं.। और उन्होंने कहा पर्व के दौरान लोहरदगा जिले के अलग-अलग इलाकों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा साथ ही साथ सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी, जो भी लोग सोशल मीडिया पर फेक मैसेज फैलाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी,बैठक में साफ-सफाई से लेकर अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया मौके पर नजीर अंसारी, नेजामुद्दीन अंसारी, सफीक अंसारी, मुनफत अंसारी, फारुक कुरेशी, शहादत हुसैन,प्रदीप राणा, परमेश्वर साहू,सरोज महतो, रोहित साहू, दीपक सर्राफ, शशि भूषण सिंह,राजेश महतो, संजय महतो, अशोक घोष एवं सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी, टीनू साव, संजय कुमार, सितीलसनम कुलु, संजय कुमार सिंह, अरबिंद कुमार शर्म, गोवर्धन पुरी, सदर थाना मुंशी जितेंद्र कुमार, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।