विधायक से ग्रामीणों ने की भारी प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग

newsscale
2 Min Read

टंडवा (चतरा)। रविवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे विधायक उज्जवल दास का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान किसुनपुर में निर्माणाधीन महावीर मंदिर परिसर के समक्ष मौजूद ग्रामीणों ने टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क से कोल वाहनों के परिचालन के कारण हो रहे भारी प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग की। जिसपर आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह को अवगत कराने पर जीएम ने समुचित पहल करने का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क में बिंगलात से सिमरिया तक हजारीबाग जिले से चट्टी-बारीयातु समेत अन्य कोल परियोजनाओं का कोयला प्रणव नमन (पीएनएम) तथा ओडिशा स्टीवडोर्स (ओएसएल) नामक ट्रांसपोर्टिंग कंपनियां प्रमुखता से कर रही हैं। जिससे सड़क किनारे रहने वाले ग्रामीणों की मानें तो कोयले के उड़ने वाले धूल कणों से उन्हें आवागमन समेत स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं होने पर शीघ्र आंदोलन की बिगुल फूंकने की बातें कहते हुवे समुचित सहयोग करने के आग्रह पर विधायक श्री दास ने समुचित सहयोग करने का भरोसा दिया। मौके पर ईश्वर दयाल पांडेय, प्रमोद सिंह, विजय दांगी, साधु चरण पाठक, धनंजय पांडेय, तरुण पाठक, बिजय साहु, सुरेश साहु, अरविंद पाठक, महेंद्र महतो, महेश वर्मा, संतोष प्रजापति, जितेन्द्र महतो आदि मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *