गिद्धौर(चतरा)। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सनी राज रविवार को गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर मईयां सम्मान योजना के लाभुकों के भोतिक सत्यापन का जायजा लिया। बारीसाखी और मझगांवा पंचायत में मुख्यमंत्री मंइया समान योजना का सत्यापन का जायजा लिया और सेविकाओं के साथ बैठक कर कहा की नौकरी पेशा वाले, अनुबंध कर्मी व सरकार से पेंशन आदि का लाभ लेने वालों को चिन्हित करें। ऐसे परिवार को मंईयां सम्मान योजना से नहीं जोड़ना है। वहीं स्वच्छता पर पंचायत सचिव व जनप्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए कहा कि अपने साफ रहने से अच्छे नहीं होंगे। जिस स्थान में आप रहते हैं, वहां भी साफ-सफाई का ध्यान रखें। पंचायत भवन के शौचालय व अन्य सभी रूम गंदा देखकर एसडीओ भड़के और फटकार लगाए। वहीं बारिसाखी पंचायत भवन के रूम में कंबल का भंडारा देखकर पंचायत सचिव एवं मुखिया को फटकार लगाते हुए एसडीओ ने कहा कि क्या ठंड समाप्त होने के बाद कंबल का वितरण करेंगे, या खुद कंबल घर ले जाएंगे। वहीं पंचायत भवन के काम देख संवेदक को फटकार लगाते हुए कहा काम स्टीमेट के आधार पर करना है। अदि मटेरियल खराब लगाते हैं तो बक्से नहीं जाएंगे। कहा मनरेगा जेई के निगरानी में काम होना चाहिए। आगे कहा की पंचायत भवन के बाहर दीवार के समीप पौधा लगाना है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ राहुल देव, अंचलाधिकारी अनंत संयनम विश्वकर्मा, मुखिया सुमीरा कुमारी, मझगांवा मुखिया सरिता देवी, उप मुखिया विकास कुमार पांडेय, पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, रोजगार सेवक पार्वती कुमारी, सीएससी संचालक सुनील कुमार यादव एवं सेविका आदि उपस्थित थे।