*नामांकन के अंतिम दिन 5 नामांकन दाखिल के साथ ही कुल 26 नामांकन दाखिल किया गया कल नामांकन पत्र की जांच के साथ ही वैध नामांकन की घोषणा कर दी जाएगी – मुख्य चुनाव पदाधिकारी रमेश कुमार चीनी*

Ajay Sharma
3 Min Read

झारखण्ड/गुमला -गुमला चेम्बर ऑफ कॉमर्स गुमला के आम चुनाव सत्र 2025 हेतु चेम्बर कार्यालय में मुख्य चुनाव पदाधिकारी व सहायक चुनाव पदाधिकारी के समक्ष कुल 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज किया है वहीं जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव पदाधिकारी रमेश कुमार चीनी ने बतलाया की 8 जनवरी को अप० 3 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन हुई जिसमें कल कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था वहीं आज 09 जनवरी जो की नामांकन का अंतिम दिन तय था उसमें आज 5 कुल प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है। इस तरह अभी चुनवी मैदान में कुल 26 प्रत्यशियों ने अपना अपना नामांकन किया है।जिसमे कई निर्दलीय प्रत्याशी के नाम भी शामिल हैं जिनमें सोनु एच. डी. (अभिषेक कुमार), शंकर लाल साहू, संजीव शर्मा, व बाबू गुड़लक (योगेश शर्मा) के नाम हैं व सदस्य ज्योति कुमारी* ने टीम लीडर राजेश सिंह के नाम अपनी सहमति देते हुए भी अपना नामांकन पत्र भरा है।आज नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण गुमला शहरी क्षेत्र में मुख्य चुनाव पदाधिकारी द्वारा चुनाव हेतु व्यापारियों को जागरूक करने के उदेश्य से एनाउंसमेंट भी करवाया गया।वहीं 8 जनवरी को नामांकन भरने वालों में* दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, पंकज खंडेलवाल, प्रतिक कुमार अग्रवाल (सोनू), प्रणय कुमार साहू (बिट्टू), राहुल केशरी, अनिकेत कुमार, सोनी देवी, नीरज कुमार गुप्ता, राजेश लोहानी, अभिजीत कुमार जयसवाल (रॉकी), गुरमीत सिंह, आदित्य कुमार गुप्ता, गुन्नू शर्मा, अमित मंत्री (गोलू), मुनी लाल साहू, रितेश कुमार गुप्ता, मो० इम्तियाज, बबलू वर्मा, अमित मंत्री के नाम शामिल हैं।इस तरह आज तक कुल प्रत्याशियों ने 19 जनवरी 2025 को होने वाले चेम्बर चुनाव हेतु कुल 26 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन चुनाव पदाधिकरियों के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।चुनावी अधिसूचना के अनुसार अब कल दिनांक 10/01/25 को अपराह्न 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जाँच के उपरांत चुनाव हेतु वैध उम्मीदवारों के नाम साफ हो जाएगा।मौके पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी रमेश कुमार चीनी, सहायक चुनाव पदाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल, हिमांशु केशरी, दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण पटेल, चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर कसेरा, आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *