*गुमला जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता में हुई*

0
100

झारखण्ड/गुमला -गुमला जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक समाज के जिलाध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कल्याण विभाग के सेवानिवृत्त शिक्षक बोनिफास बेक के कार्यों के प्रति विभाग के असहयोगात्मक रवैये पर क्षोभ व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग को सचेत किया गया कि सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रति संवेदनशील रुख अख्तियार किया जाय। गौरतलब है कि श्री बेक का वर्ष 1986-88 के वेतन भरपाई पंजी का सत्यापन नहीं होने के कारण उन्हें आर्थिक क्षति हो रही है।बैठक में उनके उक्त सेवावधि का सत्यापन अविलंब करने का आग्रह जिला कल्याण पदाधिकारी से किया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्य रामानुज शर्मा के द्वारा बैठक में जानकारी दिया गया कि वर्ष 2016 से देय ग्रेडपे का लाभ अब अल्पसंख्यक विद्यालय से सम्बद्ध कर्मियों को भी मिल पायेगा। उनके द्वारा इस आशय का पत्र प्राप्त हो जाने की भी जानकारी दी गयी। पिछले माह विशुनपुर में आयोजित प्रखंड पेंशनर समाज की सफलता पर उपस्थित सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए अन्य प्रखण्डों में भी तद्नुरुप कार्यक्रम आयोजित किये जाने की आवश्यकता जताया गया। बैठक में गणतंत्र दिवस के मौके पर पेंशनर समाज के भवन प्रांगण में झंडोत्तोलन करने का निर्णय लेते हुए सभी सदस्यों से उपस्थित होने की अपील की गई।
आज की बैठक में समाज के सदस्य के रुप में धनंजय भगत द्वारा सदस्यता ग्रहण किया गया। उनका स्वागत सभी सदस्यों द्वारा किया गया।अंत में भरनो प्रखंड पेंशनर समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं। कुशल संगठनकर्ता कौशलेंद्र झा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
बैठक में जिला सचिव महावीर प्रसाद मिश्र , भागी नाग, महेश प्रसाद गुप्ता, प्रभाकर दास, मेझरेन मिंज, विश्वनाथ साहु, सदाशिव नन्द, सुरेन्द्र खड़िया, चन्द्रनाथ प्रसाद, परमानंद भीमकूल, शांति प्रकाश लकड़ा, हीरालाल सिंह, क्यामुद्धीन अंसारी, एलिस लकड़ा, तारामणि एक्का, मनोज बड़ाईक, अगस्तुस एक्का, रामचंद्र साहु, जगतपाल भगत सहित सभी प्रखंडों से प्रतिनिधि उपस्थित थे।