*गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा ठंड को देखते हुए करीब दो सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया -मानव सेवा ही सच्ची भक्ति है- चैंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा*

Ajay Sharma
2 Min Read

झारखण्ड -गुमला -गुमला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप को देखते हुए इस ठिथुरते ठंड में पटेल चौक स्थित पुराने नगरपालिका के पास गुमला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स का स्टॉल लगा कर अध्यक्ष दामोदर कसेरा की अध्यक्षता में गुमला के विभिन्न मुहल्लों, महली टोली सोसो, करौंदी, सिलम, तर्री, ठूठा टोली, बड़ाईक मोहल्ला, कोराम्बी एवं डिक्शनरी मोहल्ला के गरीबों एवं असहाय लोगों के बीच 200 कम्बलों का वितरण किया गया। अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा कि इस बढ़ते हुए ठंड को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई गरीब व्यक्ति, गरीबी और लाचारी के कारण ठंढ के वजह से अपना जान ना गवां बैठे। इस शीत लहरी और कनकनी के समय अपने आपको बचाकर रखना बहुत जरुरी है, सुबह एवं शाम को बेवजह घर से बाहर न निकले। छेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश चीनी ने कहा की गुमला चैंबर पूर्व की भांति अभी भी व्यापारी हित के साथ-साथ, मानव सेवा एवं जनहित के कार्य करती आई है, और आगे भी करती रहेगी।

मौके पर अध्यक्ष दामोदर कसेरा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश चीनी, निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष हिमांशु केसरी, पूर्व सचिव विनोद कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष सतनारायण पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अभिजीत जायसवाल, सचिव बबलु वर्मा, दिलीप गुप्ता, अजय सिंह राणा, आदित्य गुप्ता, रितेश कुमार, प्रणय कुमार, संजीव मलानी, ज्योति कुमारी, प्रतीक अग्रवाल, श्याम गुप्ता, द्वारिका मिश्र, शैल मिश्रा, खेदुनायक, सोनमणि उरांव, चंपा देवी, ललिता देवी एवं सैकड़ो की संख्या में असहाय महिलाएं मौजूद थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *