लोहरदगा के लाल देवेंद्र कुमार उर्फ रवि अग्रवाल बने एसएसबी श्रीनगर कमांडेंट, एसएसबी डीआईजी इम्तियाज इस्माइल पारै ने कमांडेंट का रैंक लगाकर सुशोभित किया 

0
112
लोहरदगा। लोहरदगा के महावीर चौक निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक स्व० निधान चन्द्र अग्रवाल व स्व० प्रतिभा अग्रवाल के पुत्र देवेंद्र कुमार उर्फ रवि ने एसएसबी श्रीनगर में कमांडेंट बनकर जिले का मान बढ़ाया है। वो भारत सरकार, गृह मंत्रालय से सबंधित सशस्त्र सीमा बल में द्वितीय कमान अधिकारी एसपी के पद पर क्षेत्रक मुख्यालय, श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) में पदस्थापित थे। उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं अनुभवों के आधार पर दिनांक 01 जनवरी 2025 को इन्हें कमाण्डेंट एसएसपी के पद पर पदोन्नति किया गया है। वर्तमान में इनको 14वीं बटालियन श्रीनगर में पदस्थापित किया गया है।
उन्हें  एसएसबी डीआईजी आईपीएस अधिकारी इम्तियाज इस्माइल पारै ने कमांडेंट का रैंक लगाकर सुशोभित किया। इस मौके पर कमांडेंट बीसी जोशी, डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार,  उनकी पत्नी नेहाश्री व पुत्री प्रिशा बिंदल समेत अन्य मौजूद थे।
गौरतलब है कि देवेंद्र कुमार उर्फ रवि के द्वारा पूर्व में देशहित व समाज हित में बहुत कार्य किये गए हैं। जिनमे उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में आई भीषण बाढ, 2016 के कानपुर रेल दुर्घटना तथा महाकुंभ में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए इन्हें प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक हेतु नामित किया जा चुका है। वही एनडीआरएफ के महानिदेशक के पदक से सम्मानित किया गया है। इन्हें एसएसबी के कमांडेंट पद पर सुशोभित होने पर लोहरदगा जिले में खुशी की लहर है। उनके इस सफलता पर अग्रवाल समाज के साथ अन्य समाज के लोगो मे उत्साह है। समाज के लोगो ने कहा कि देवेंद्र कुमार उर्फ रवि की इस सफलता से जिले के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह हमारे समाज के लिये बहुत ही गर्व का क्षण है कि हमारा सपूत भारत माँ के सेवा में तत्पर है।