एनडीपीएस के फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार

0
395

कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र के पिंजनी गांव निवासी एनडीपीएस के फरार अभियुक्त राघो गंझू के घर हजारीबाग कोर्रा थाने की पुलिस ने मंगलवार को इश्तिहार चिपकाया। इश्तिहार में जल्द न्यायलय के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि आरोपी एक महीने के भीतर सरेंडर नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो की राघो गंझु के ऊपर हजारीबाग कोर्रा थाना में कांड संख्या 137/19 में एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज है। उपरोक्त कार्रवाई स्थानिय थाने के सहयोग से की गई।