खतरनाक हैं अनेकों पिकनिक स्पॉट, अभिभावक अपने बच्चों को मौज-मस्ती के लिए हिदायत देते हुए भेजें

0
70

झारखण्ड/गुमला: नया साल 2025 का स्वागत करने के लिए युवाओं की टोलियां पिकनिक स्पॉट पर पहुंचेगे इसमें अनेकों ऐसे युवाओं की टोलियां होती है जो पहली बार किसी पिकनिक स्पॉट पर पहुंचेगे। इसमें से अनेकों पिकनिक स्पॉट पर सेल्फी पोज देते हुए गुमला जिले के पिकनिक स्पॉट हीरा दाह, नागफेनी कोयल नदी खासकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है और यहां काफी संख्या में नववर्ष को मौज-मस्ती करते हैं। लेकिन सावधानी बरतें क्योंकि यहां बताते चलें कि हीरा दाह जो रायडीह प्रखंड क्षेत्र के सुरसांग थाना क्षेत्र में पड़ता है। यहां पर नदियों के बीचोंबीच जो गुफानुमा पत्थर के चट्टानों पर काफी फिसलन भरे पड़े हैं और काफी खतरनाक है थोड़ी सी असावधानी हादसे को निमंत्रण देने जैसा है वहीं गुमला एवं सिसई थाना क्षेत्र के सिमांत नेशनल हाईवे किनारे पर नागफेनी कोयल नदी भी मनोरम दृश्य बिखरते हैं लेकिन इस नदी में काफी कम पानी होने पर भी इसके बहते हुए पानी में काफी तीव्र गति का होता है जो दिखलाई नहीं देता है पिकनिक मनाने के दौरान सावधानियां बरतनी चाहिए। यहां बताते चलें कि युवाओं की टोलियां सहित सपरिवार लोग बच्चों के साथ इन पिकनिक स्पॉट पर काफी उत्साहित होकर आते हैं मौज-मस्ती करते हैं लेकिन सावधानी बरतें क्योंकि इन दोनों पिकनिक स्पॉट पर हादसे हो चुके हैं मौज-मस्ती करते हुए खासकर बच्चों में हमेशा ध्यान रखें।