बालू घाट पर पथराव, बाल बाल बचे प्रभारी सीओ व दो अनुसेवक

0
165

मयूरहंड(चतरा)। इन दिनों मयूरहंड प्रखंड के सोकी बालू घाट हॉट स्पॉट बना हुवा है। हो भी क्यों न प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेक्टर अवैध बालू की तस्करी जो होती है। जिसकी सूचना सोमवार देर शाम को प्रभारी अंचलाधिकारी मनीष कुमार मिली जिसके बाद अपने दो अनुसेवक पूरी पुरन व विभूति सिंह के साथ बालू घाट पहुंचे जहां बालू लदे ट्रेक्टर को पकड़ने के दौरान गाली गलौज के साथ तस्करों ने पथराव चालू कर दिया। वहीं किसी तरह जान बचाकर पूरन व श्री सिंह भागे।

आपको बता दें की कुछ दिन पूर्व इसी पथराव के कारण एक युवक की जान भी चली गई थी। वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में ए खबर चला कि श्री कुमार मनरेगा जांच के लिए गए थे। अब सवाल उठता है कि योजना जांच देर शाम में ही क्यों? देर शाम में तो कहीं लेबर कार्य करते तो मिलेंगे नही और बिना पुलिस के बालू घाट क्यों गए। जो चर्चा का विषय बना हुवा है। हालांकि मामला जो भी हो जांच का विषय है। बीडीओ पथराव करने वाले युवकों के पहचान में जुट गए हैं। इस घटना के बाद विभूति के परिवार वाले सदमे में है की इस घटना में कुछ अनहोनी होने से बच गए।