WhatsApp Group
Join Now
चतरा। रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह पीडीजे राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व सचिव प्रज्ञा वाजपेई के निर्देशानुसार मंडल कारा चतरा में जेल अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें सीजेएम विनय लाल, एसीजेएम मो. उमर, एसडीजेएम अदनान अकीब ने कारा के बंदियों को सुलभ समझौता एवं केस डिस्पोजल, निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी देने के साथ कुछ बंदियों से पुछताछ कर सुलहनिय समझौता करने का निर्देश भी दिया गया। कार्यक्रम में कानूनी रक्षा परामर्शदाता किरण प्रधान, अशोक कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, मृनाली प्रसाद, कारा पाल दिनेश प्रसाद वर्मा, कारा कर्मी, कोर्ट कर्मी, पीएलवी सुधीर कुमार मिश्रा एवं राजेश कुमार उपस्थित थे।








