सिमरिया (चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के दिशानिर्देशन में कानूनी सहायता केंद्र द्वारा शुक्रवार को आउट रिचप्रोग्राम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के पगार, खपिया एवं लुतीसार गाव में जागरुक्ता शिविर का आयोजन कर सिमरिया के अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, अंजली कुमारी एवं सिता देवी के द्वारा उपस्थित लोगों को बाल विवाह, बाल श्रम, डायन भूत प्रथा, गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावि क्रियान्वयन के साथ नालसा द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारीदी गई।