सिमरिया (चतरा)। सभी आदिम जनजाति कोजाति आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने मंगलवार को सिमरिया प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में कही। बैठक में आदिम जनजाति परिवारों का सर्वेक्षण, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन योजना, अबूआ आवास योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पीएम आवास योजना अंतर्गत लंबित आवासों को शत प्रतिशत स्वीकृत करने, आवास के अयोगय लाभुकों का रिमांड करने, आदिम जनजाति सर्वेक्षण से संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने तथा मनरेगा के अंतर्गत रिजेक्ट ट्रांजैक्शन, लंबित जिओ टैग फेस 2 के संबंध में निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ के साथर प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनिय अभियंता, कार्यालय कर्मियों आदि उपस्थित थे।