उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध चलाया जांच अभियान, बिना चालान के परिवहन करते चार ट्रैक्टर, दो ट्रक, एक हाईवा जब्त, 13 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

0
385

 

चतरा। उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास के नेतृत्व में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की महाने नदी इटखोरी और बसाने नदी तपेज से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर चतरा जिला में लाया जा रहा है एवं धमनिया के विभिन्न क्रशर प्लांट से अवैध रूप से पत्थर चिप्स बिहार एवं अन्य राज्यों में भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ औचक जांच की गई, जिसमें सदर थाना ओपी के समीप अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर एवं पांडेय महुआ पेट्रोल पंप के पास दो ट्रक पत्थर चिप्स लदा हुआ और एक हाईवा स्टोन डस्ट लदा हुआ बिना परिवहन चालान के परिवहन करते पकड़ा गया। जिसे जब्त कर सदर थाना चतरा को सुपुर्द कर दिया गया है और वाहन चालक, वाहन मालिक व अज्ञात क्रशर संचालक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 एवं आईपीसी की धारा 379 के तहत कुल 13 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।