न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। भीम बिरसा इमेंस फाउंडेशन और जनहित संस्कृति कला केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सिमारिया प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर गरीब, असहाय और वृद्धजनों के बीच शिविर लगाकर कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान करीब 500 कंबलों का वितरण दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से किया गया। कला केन्द्र के निदेशक चंदन मिश्रा ने बताया कि भीम बिरसा इमेंस फाउंडेशन और जनहित संस्कृति कला केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में समाज सेवा के विभिन्न आयामों से जुड़े कार्य किये जाते रहे हैं। समाज के अन्तिम पायदान एवं असहाय लोगों की सेवा के अनवरत प्रयास से ही कंबल वितरण का कार्य संपन्न हो सका है। इस पुनित कार्य के लिये समाज के सभव्य व्यक्तियों ने सहयोग दिया है, उसके प्रति संस्था कृतज्ञता जाहिर करती है। वहीं भीम बिरसा इमेंस फाउंडेशन की सरिता पांडेय ने कहा कि मानव सेवा के विचारों से अभिप्रेत होकर लगातार हम उनके उत्थान की दिशा में काम करते रहे हैं और इसी प्रकार मानव सेवा के प्रति हमारी संस्था का समर्पण आगे भी जारी रहेगा।