सुशासन सप्ताह प्रशासन ग्राम की ओर कार्यक्रम रहा असफल, सभी स्टॉल रहे खाली

0
451

कान्हाचट्टी(चतरा)। कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत सचिवालय भवन में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन ग्राम की ओर कार्यक्रम शनिवार को आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश, अंचल अधिकारी मनोज गोप, मुखिया लीलावती देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं कार्यक्रम का प्रचार प्रसार नहीं होने की वजह से सरकार द्वारा जिन आवश्यकताओं को पूरा करना था उन स्टाल में पदाधिकारी नहीं पहुंचने के कारण कार्यक्रम असफल रहा। प्रखंड व अंचल कार्यालय के एक भी स्टाफ नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों में काफी असंतोष बना रहा, सिर्फ पंचायत भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के माध्यम से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम को प्रखंड अधिकारी मौखिक रूप से लोगों को कार्यक्रम में होने वाले फायदे के बारे में बताए। कार्यक्रम में पंचायत सचिव मुकेश कुमार सिंह, रोजगार सेवक नौशाद मसूद, जेएसएलपीएस से अशोक यादव, जेएमएम प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला कुमारी, वार्ड सदस्य दीपक पासवान, सीएससी संचालक प्रदीप प्रजापति व अन्य कर्मी उपस्थित थे।