एम.एस ट्रेडर्स प्रतिष्ठान का उद्घाटन, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

0
207

पत्थलगड़ा(चतरा)। सोमवार को पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत गुजरी गेट के समीप एम/एस ट्रेडर्स (प्रतिष्ठान) का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। प्रतिष्ठान का प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिन्द्र साहू, अंचला अधिकारी उदल राम, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर उद्घाटन किया। विक्रेता मोहम्मद सिराजुल ने बताया कि मोंगिया व सलूजा कंपनी का छड़, डालमिया, एसपी, लाफार्ज कंक्रीटो, एसीसी सीमेंट उचित दर पर हमारे प्रतिष्ठान में उपलब्ध रहेगी। मौके पर खुशबू प्रवीण, ललिता देवी, लेखराज साव, पंचायत सचिव राकेश प्रसाद, मोहम्मद असलम, जिप सदस्य, बीपीओ राजेश्वर कुमार, रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार दांगी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, पत्रकार सुनिल कुमार दांगी, श्रीकांत राणा, मृत्युंजय कुमार, अनुज कुमार, भाजपा नेता दिनेश्वर राम, तारकेश्वर दांगी आदि उपस्थित थे।