
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड से गुजरे चतरा-हजारीबाग भाया कटकमसांड़ी पथ पर कोल वाहनों के परीचालन से आए दिन दुर्घटनाए हो रही है। शनिवार के अहले सुबह गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित होंडा शोरूम के समीप कोल वाहन हायवा ने अनियंत्रित होकर कार में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद कार सड़क के किनारे बने नाली में जोरदार टकराया। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार लोग लोवागड़ा के थे।