
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत द्वारी में संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के आदेशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के पाठ अध्ययन किया गया। इसके अलावे छात्रों को शिक्षा का अधिकार व सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाना है। यदि कम उम्र के बच्चे वाहन चलाते हैं तो यह कानूनी अपराध है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह, राजेश रंजन राय, गुरु शंकर, विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और अधिकार मित्र शम्भु कुमार राणा आदि उपस्थित थे।