भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास ने चलाया जनसंपर्क अभियान, पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करने को मांगा आशीर्वाद

0
293

मयूरहंड(चतरा)। सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्जवल दास ने मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड के दर्जनों गावों में जनसम्पर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान मतदाताओं ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। जिसपर प्रत्याशी ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान क्षेत्र में पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र नाथ दास के कार्याे की सराहना करते हुए उनके मार्गों पर चलने की नसीहत प्रत्याशी उज्जवल को मतदाताओं ने दिया। वही श्री दास ने भी आगे बढ़ते हुए मतदाताओं से अपने पिता के अधूरे कार्यों को जमीन पर उतारने को लेकर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान बमहडी, गणेशपूर, सिंघरवा, हडाही, महुवरी, पीपरा, हुसिया, सरगांव, चोरहा, बनहा, चौरीया, मायापूर समेत दर्जनो गांवों का भ्रमण कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील ग्रामीणेां से प्रत्याशी ने किया। जनसंर्पक में आजसू केंद्रीय सदस्य सतेंद्र जयसवाल, शिव कुमार सिंह, मनोज राणा, लक्ष्मी राणा, भुनेश्वर साव, रण्धीर सिंह, सुभाष पाण्डेय, आलोक रंजन सिंह, अनिल कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष महेंद्र नायक, भोला प्रसाद सिंह आदि शामिल थे।