पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर को सिंदुआरी जंगल से किया बरामद,

0
339

गिद्धौर(चतरा)। पुलिस ने एक चोरी के ट्रैक्टर को गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुआरी जंगल से बरामद किया है। ट्रैक्टर चिरैया गांव निवासी मुखलाल गंझू का है। जिसे लेकर मुखलाल गंझू ने थाना में आवेदन दे प्राथमिक की दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि बीते सोमवार करीब 8 बजे रात चिरैया बीच गांव से चोरों द्वारा दूसरी चाभी भिड़ा कर ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने चोरी की सूचना मिलते ही दलबल के साथ ट्रैक्टर चोरों के धर पकड़ में जुट गए। जहां पुलिस ने सिंदूरी जंगल से एक ट्रैक्टर को बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक मुखलाल गंझू आवेदन दिया है। आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि तीन चोरों के हथियार के साथ धर दबोच लिया गया है। जिन्हें सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।