निर्धारित रुट से अलग मोदी कंस्ट्रक्शन बेधड़क कर रही है फ्लाई ऐश की ढुलाई

0
223

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। निर्धारित रुट छोड़कर एनटीपीसी प्लांट से निकले गीला कचरा (फ्लाई ऐस) की ओवरलोड ढुलाई मोदी कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी इन दिनों बेधड़क कर रही है। बताया जाता है कि राख ढुलाई के लिए बिजुपाडा़ का रुट निर्धारित है। जिसे एनटीपीसी प्रबंधन व डीटीओ को मैनेज कर ले जाया जा रहा है। वहीं घनी आबादी वाले सड़कों में गीला कचरा गिरने से भारी प्रदूषण हो रहा है। सूत्रों के अनुसार इस रुट से ढुलाई करने पर दो टोल टैक्स की चोरी व प्रति टन एक सौ रुपए का अतिरिक्त वृद्धि भाड़ा मोदी कंस्ट्रक्शन कंपनी बचाकर लाखों रुपए धनोपार्जन कर रही है। सूत्रों की माने तो इसका अंश संबंधित अधिकारियों व बिचौलियों में भी बांटा जाता है। पूछे जाने पर डीटीओ इंद्र कुमार ने बताया कि शीघ्र हीं नियमित जांच अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।