सांसद ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया भ्रमण, लोगों से राज्य में भाजपा की सरकार बनाने की अपील

0
260

न्यूज स्केल संवाददाता
कन्हाचट्टी(चतरा)। रविवार को कन्हाचट्टी प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का सांसद कालीचरण सिंह ने भ्रमण किया। प्रखंड के राजपुर, कान्हाचट्टी, मदगडा, तुलबुल, चिल्हिया झंडा चौक में शारदीय नवरात्र पूजा को लेकर बनाए गए पूजा पंड़ालों में पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिए और प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही इस दौरान लोगों से अनुरोध किया की झारखंड के समुचित विकास के साथ युवाओं को रोजगार व पारदर्शी परीक्षा के लिए भाजपा सरकार को चुने और एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाकर राज्य को मजबूत समृद्ध बनाने में आप सब सहयोग दें। लोगों से इस संकल्प के साथ अभी से तठस्थ रहने का अनुरोध किया। सांसद के साथ में पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार दुबे, लालधारी ठाकुर, गौरीशंकर आर्य, केदार प्रसाद केसरी, योगेश्वर सिंह, शशि रंजन यादव, प्रदीप कुमार पासवान, गणेश कुमार यादव, नेहरू पासवान, खीरू साव, आदित्य प्रजापति आदि आदि शामिल थे।