
न्यूज स्केल डेस्क
रांची। रांची के तमार में शनिवार को मंईयां सम्मान यात्रा रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायक पत्नी कल्पना सोरेन ने गोगो दीदी योजना के लिए बीजेपी की आलोचना करते हुए इसे विधानसभा चुनावों से पहले विपक्षी पार्टी का एक और जुमला बता दिया। कार्यक्रम में कल्पना सोरेन ने कहा, मैंने सुना है कि वो (बीजेपी) लोगों से एक योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं, जिसे वे हमारी मंईयां सम्मान योजना का मुकाबला करने के लिए ला रहे हैं। वो केवल जुमलेबाजी करते हैं। सावधान रहें, उन्होंने देश भर में फॉर्म भरवाकर करोड़ों लोगों को कई बार ठगा है। झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देती है।
20 साल तक लोगों ने बीजेपी की जुमलेबाजी देखी
कल्पना सोरेन ने आगे कहा कि बीजेपी ने पहले लोगों से हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने और फिर दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करके फॉर्म भरवाए हैं। उसके बाद क्या हुआ, यह सभी जानते हैं। झारखंड के लोगों ने 20 साल तक बीजेपी की जुमलेबाजी देखी है। झारखंड में पहली बार हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां सम्मान योजना की परिकल्पना की थी। ऐसा है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के जवाब में झारखंड में बीजेपी ने अपने पहले चुनावी घोषणापत्र में महिलाओं के लिए गोगो दीदी योजना शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बता दें राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। वर्तमान राजनीति उठापटक से लगता है कि इस बार भी हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच मिल सकता है कड़ा मुकाबला देखने को।