
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। मुख्यमंत्री खुशहाली योजना के अंतर्गत गुरुवार को विशेष कैंप का आयोजन सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के बानासाड़ी पंचायत भवन में किया गया। कैंप का आयोज झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चतरा के द्वारा किया गया। जिसमें 300 वैसे उपभोक्ता जो प्रतिमाह 200 यूनिट खपत करने के श्रेणी में आते हैं को बिजली माफी का प्रमाण पत्र विद्युत विभाग के जेई अनिल कुमार के द्वारा दिया गया। मौके पर विभाग के कई कर्मी मौजूद थे।