*केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के द्वारा शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी: मिथुन तमेड़ा*

0
94

केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के महामंत्री मिथुन तमेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति लोहरदगा के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा देवीमंडप पावरगंज से सोमवार बाजार, शास्त्री चौक होते हुए ठाकुरबाड़ी मंदिर तक निकाली जाएगी। कलश स्थापना कर अगले नौ दिनों तक ठाकुर बड़ी मंदिर के प्रांगण में नवाह्न पारायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा में शहर के हजारों माता के भक्तगण और श्रद्धालु हाथों में ध्वजा ले कर शामिल होंगे। ढोल नगाड़े और माता के जयघोष से मां दुर्गा का आह्वान किया जाएगा। जगह जगह पुष्प वर्षा कर भक्तों के स्वागत और अभिनंदन की व्यवस्था की जा रही है। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत लकड़ा ने दुर्गा पूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी को आपस में मिलजुल कर पूरे उत्साह और उमंग के साथ दुर्गा पूजा मनाना है। अध्यक्ष ने सभी लोगों से अपील की सभी तन, मन, धन से केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति को अपना सहयोग दें और सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य सहित जिले के सभी भक्तगण तैयारी में जुटे हैं।