न्यूज स्केल संवाददता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मंझगावां पंचायत के सिदवारी खुर्द में झामुमो नेता सह सिमरिया विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा के प्रयास से नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले 4 माह से अंधेरा छाया हुआ था। जिसके कारण गांव के लोगों व पढ़ाई लिखाई करने वाले बच्चों तथा किसान मजदूर भाइयों को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसकी जानकारी जेएमएम नेता श्री चंद्रा को दी गई तो उन्होंने अपने प्रयास से सप्ताह के अंदर नया ट्रांसफार्मर मुहैया कराया। वहीं ट्रांसफार्मर लग जाने से गांव वालों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने जेएमएम नेता के प्रति आभार जताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें विधायक बनाने का संकल्प भी लिया। ट्रांसफार्मर उद्घाटन समारोह में जेएमएम के बैद्यनाथ कुमार दांगी, समाजसेवी यदुनंदन पांडेय, बहादुर दांगी, बिनोद ठाकुर, देवनारायण दांगी, कामदेव दांगी, दिगंबर रविदास, संदीप दांगी, वार्ड सदस्य पिंकी देवी व कई महिला व पुरुष उपस्थित थे।