सदर अस्पताल के उपाधीक्षक द्वारा निजी नरसिंग होम संचालन के विरुद्ध सीएस को जदयू ने दिया आवेदन, की कार्रवाई की मांग

0
365

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक मनीष लाल द्वारा निजी नर्सिंग होम चलाने के विरोध में जदयू जिलाध्यक्ष्य राम आशीष कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सिविल सर्जन से लिखित शिकायतकी है। दिये गए आवेदन में कहा गया है की सदर अस्पताल के उपाधीक्षक मनीष लाल के द्वारा सदर अस्पताल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर अल्टीमेट मैक्स हॉस्पिटल नाम का निजी नरसिंग होम संचालित किया जा रहा है। जिसके कारण उपाधीक्षक अस्पताल से अधिक अपने निजी नर्सिंग होम में समय देते हैं। इसके आलावा सदर अस्पताल में अपना एजेन्ट रखे हुए हैं। जो मरीजों को सदर अस्पताल से उनके निजी नर्सिंग होम में भेजनें का काम करते हैं और मरीजों से मोटी रक्म वसूला जाता है। आवेदन में कहा गया है की यदि कार्रवाई नही हुई तो जदयू आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएगी। आवेदन की प्रतिलिप उपायुक्त को भी दिया गया है। आवेदन देने में जिलाध्यक्ष के साथ प्रदेश सचिव नंद कुमार निराला, जिला महासचिव सह प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव, जिला वरीय उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे।