झारखण्ड/गुमला -आज मां दुधेश्वरी स्वयं शंभू धाम में जितिया पर्व का आयोजन पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर आसपास के इलाकों की महिलाएं बड़ी संख्या में मंदिर में उपस्थित होकर पूजा-अर्चना में शामिल हुईं। सभी ने विधिवत रूप से पूजा कर अपने बच्चों और परिवार की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पूजा के बाद आरती की गई और सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में कई स्थानीय लोगों ने विशेष भूमिका निभाई। रितेश केरकेट्टा, कार्तिक मुंडा, राजू लकड़ा, राकेश सिंह, धरमू गोप, मृत्युंजय, रमेश गोप, अशोक साहू, आलोक सोनी, और मनीष लोहरा सहित कई अन्य सदस्यों ने इस धार्मिक आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया। उनके सहयोग से पूजा शांतिपूर्वक और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकी।
पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा। महिलाओं ने पूरी श्रद्धा के साथ मां दुधेश्वरी की पूजा की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन में शामिल सभी श्रद्धालु धर्म और आस्था से जुड़कर इस पर्व का आनंद लेते दिखे।