एजुकेशनल पब्लिक स्कूल उदरंगी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

0
80

 

भण्डरा:छात्र के जीवन को संवारने और सुंदर समाज के निर्माण के लिए शिक्षकों की पूरी जिंदगी समर्पित होती है। एक शिक्षक रात को सपने में भी अपने छात्रों को सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए देखता है। ये बातें भण्डरा प्रखंड के उदरंगी सेगरा टोली में अवस्थित एजुकेशनल पब्लिक स्कूल में स्वयं सेवी संस्था मौलाना आजाद वेल्फेयर सोसायटी कैरो के संस्थापक अलीरजा अंसारी ने कहीं। मौके पर उन्होंने कहा कि एक शिक्षक न केवल बच्चों को किताबी नॉलेज देता है, बल्कि जिंदगी जीने का हुनर भी सिखाता है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मुस्तरी खातून ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र के बच्चों में पढ़ने-सीखने की ललक है। हम उन्हें बेहतरीन माहौल में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ उनके सर्वांगीण विकास हेतु भरपूर प्रयास कर रहे हैं।विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग और समर्पण से विद्यालय पिछले कई सालों से क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहा है।मौके पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया।