भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला राष्ट्रीय कायाकल्प अवार्ड

0
89
भंडरा । प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत संचालित भंडरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिलनेवाला राष्ट्रीय कायाकल्प पुरस्कार से इस वर्ष दूसरी बार भी नवाजा गया है। रांची में  आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए कायाकल्प पुरस्कार प्रमाण-पत्र के साथ दस लाख के चेक को सूबे के स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मिशन डायरेक्टर अबू इमरान ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय कुमार को पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया। इसके साथ ही भंडरा प्रखंड के ब्राम्हडीहा व सेमरा हेल्थ वेलनेस सेंटर को इंक़स अवार्ड से नवाज़ा गया. साथ ही दोनों हेल्थ वेलनेस सेंटर को तीन तीन लाख की नगद राशि भी पुरुष्कार स्वरूप प्रदान की गई.तालियों के गड़गड़ाहट के बीच रांची के नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मंत्री बन्ना गुप्ता ने ख़ुशी जताई। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार ने यह उपलब्धि अपने सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को दी। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हुआ है, जब सभी स्वास्थ्यकर्मी एकजुट होकर पूरे लगन के साथ अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा जरूरतमंद रोगियों को सही इलाज व परामर्श देने में सकारात्मक भूमिका दिखा। उल्लेखनीय है की भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पताल के बेहतर रख रखाव, हेल्थ एंड सैनिटेशन, मरीजों से बेहतर व सहयोगी व्यवहार आदि मानक का उत्तम दर्जा प्राप्त करनेवाले संस्थान को हर साल कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है।  इस पुरस्कार को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सेन्ट्रल व राज्य की टीम ने कई बार यहां आकर निर्धारित मानकों की परख किया था। इसमें सीएचसी के भीतर व परिसर की साफ़-सफ़ाई, मरीजों की मिलने वाली सुविधाएं, टीकाकरण के सभी रजिस्टर की अद्यतन जांच के अलावा संस्थागत प्रसव कार्य को जांच में टीम ने उम्दा पाया था।। इसके साथ ही मरीजों की बैठने व रहने की व्यवस्था टीम के द्वारा जांच में सही पाया गया था। इसके बदौलत नेशनल और राज्य के निरीक्षण टीम ने कायाकल्प के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प पुरुष्कार से नवाजा।