*गुमला विधायक भूषण तिर्की के गैरजिम्मेदाराना बयान जो हिंदू एवं सरना धर्मावलंबियों की संस्कृति को लेकर दिया गया है भाजयुमो नेता मिसिर कुजूर ने विधायक को अपनी वाणी पर लगाम लगाने की नसीहत दी*

0
121

झारखण्ड/गुमला -जेएमएम के गुमला विधायक भूषण तिर्की को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जुझारू नेता मिसिर कुजूर ने दी सुधरने की नसीहत कहा माफी नहीं मांगी तो न्यायालय तक जाएंगे और हिन्दू एवं सरना धर्म के लोगों पर व्यंग भरे भाषण जो उनकी संस्कृति से जुड़े हुए हैं उस पर कुठाराघात और एक विधायक अपनी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए एक विशेष धर्मावलंबियों पर टिप्पणी का मामला दर्ज कराया जाएगा मिसिर कुजूर ने कहा है कि आज स्थानीय विधायक भूषण तिर्की झामुमो का पुतला दहन करते हुए उन्हें चेताया जा रहा है और आगे भी अपने आप को वाणी में नहीं सुधार कर सकते हैं तो उन्हें काफी परेशानी जन-मानस से होगा।