लोहरदगा : हाथियों के झुंड के बीच मे फंसे युवक को हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला. युवक की मौत के बाद परिवार मे मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो – रो कर हाल बेहाल है. युवक तीन दिन पहले उतर प्रदेश के शामली से कुड़ू अपने ससुराल आया हुआ था तथा शनिवार को वापस पत्नी व बच्चों को लेकर उत्तर प्रदेश जाने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक के हाथियों के झुंड के द्धारा कुचल कर मार डालने के बाद ग्रामीणों मे वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है. कुड़ू प्रखंड में चार माह के भीतर हाथियों के झुंड के द्धारा दुसरा शिकार किया गया है.