श्री राम मय हुआ शहर व गांव, सड़कों पर उमड़ी लोगों कि भिड़, अखाड़ो ने निकाला जुलूस व झांकी

newsscale
2 Min Read

श्री राम मय हुआ शहर व गांव, सड़कों पर उमड़ी लोगों कि भिड़, अखाड़ो ने निकाला जुलूस व झांकी

चतरा/पत्थलगड़ा/मयूरहंड/इटखोरीः मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव पर गुरुवार को शहर से लेकर गांव तक माहोल राम मय हो गया। दोपहर में जिला स्वर्णकार संघ ने जिला मुख्यालय में झंडा जुलूस निकाला। जुलूस में संघ के जिलाध्यक्ष, सचिव एवं समाज के प्रबुद्धजन शामिल थे। उसके कुछ देर के बाद विभिन्न क्लबों के सदस्य गाजे-बाजे के साथ केसरी चौक स्थित बजरंग बली मंदिर में अस्त्र-शस्त्र की पूजा अर्चना करने के उपरांत जुलूस और झांकी निकालने की तैयारियों प्रारंभ हुई। शहर में दो दर्ज से अधिक अखाड़ों द्वारा जुलूस और झांकी निकाली जा रही है।

झांकी को देखने के लिए शहर की सड़कों पर पुराना पेट्रोल पंप से लेकर अव्वल मोहल्ला काली मंदिर तक मुख्य सड़क पर लोगों का हुजूम जमा था। वहीं जय श्रीराम, जय हनुमान के जय घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा। जुलूस को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है। शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। रामनवमी जुलूस को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरा का सहारा ले रही है। प्रखंडों में भी ड्रोन कैमरे से आसपास की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। दुसरी ओर जुलूस के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए एसपी ने संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्त, सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से निगहबानी के साथ-साथ कुछ प्रशिक्षित जवानों को सादे वर्दी में भी तैनात किया गया है। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय में निकाले गए जुलूस में एसडीओ सुधिर कुमार दास के साथ थाना प्रभारी दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *