झारखण्ड/गुमला -चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस टू स्कूल घाघरा में शनिवार को वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान आम, जामुन, कटहल, गमहार , मोहिनी, अमरूद, सांगवान, नीम, गुलमोहर के सौ पौधे बच्चों द्वारा लगाया गया। विद्यालय के निदेशक विजय साहू ने कहा पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक करना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को निर्देश भी दिया है कि अपने घरों में जाकर वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करें अपने बच्चों की तरह देखरेख करे। शुद्ध वातावरण से अनेकों लाभ हमें मिलते है। मौके पर मुख्य रूप से प्रबंधक विजय कुमार साहू, रश्मि टोप्पो, मनोज कुमार साहू, मीणा देवी, रीना मिस, पूजा कुमारी, अनुपा कुमारी, अजीत कुमार, प्रेम कुमार, रबि कुमार, मुकेश कुमारी, कृष्णा कुमार व विकास कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।