लगातार हो रही बारिश में गरीब का आशियाना हुआ ध्वस्त, मदद की लगाई गुहार, पीडित परिवार दुसरे के घर में शरण लेने को मजबूर

0
224

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के से नवडीहा निवासी त्रिलोकी पांडेय का कच्चा घर ध्वस्त हो गया है। जिससे पीड़ित परिवार के समक्ष सर छिपाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। फिलहाल पीडित परिवार दूसरे के घर में शरण लेने को मजबूर है। पीड़ित परिवार ने मुखिया मीना देवी के अलावा अंचल अधिकारी व थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित पूजा पाठ कर किसी तरह से परिवार का भरण पोषण कर रहा था। ऐसे में आशियाना बनाने के लिए सरकारी सहायता के अलावा दुसरा कोई विकल्प नहीं है। एक तरफ जिला प्रशासन एक से लेकर तीन कच्चे कमरे में रहने वाले गरीब परिवार को पक्का मकान मुहैया कराने की दंभ भर रही है। पर जमीनी हकिकत कुछ अलग हीं ब्यां कर रही है, आज भी प्रखंड क्षेत्र में दर्जनो ऐसे परिवार हैं जो जर्जर कच्चा मकान में रहने को मजबूर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की ऐसे पीडित परिवार को अबुआ आवास मुहैया की जाती है कि पीडित परिवार अर्जी लगाते फिरते रहेंगे।