एक पेड़ मां के नाम अभियान को बीडीओ ने की सफल बनाने की अपील

0
216

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम की शुरुआत कर देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की थी। इस मुहिम के तहत बीडीओ मनिष कुमार व बीपीओ सतीश कुमार मिश्रा ने प्रखंड मुख्यालय व पंचायत सचिवालय मंझगावा, हरीजन जनता उच्च विद्यालय में पौधारोपण कर आम लोगों से एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने की अपील की। बीडीओ ने कहा कि पेड़ लंबे समय तक प्रदूषण मुक्त वातावरण की कुंजी हैं। क्योंकि वे ऑक्सीजन प्रदान करने, हवा की गुणवत्ता में सुधार, जलवायु सुधार, जल संरक्षण, मिट्टी संरक्षण और वन्य जीवन का समर्थन करने के लिए जिम्मेदार हैं। इन सभी कारणों से वर्तमान परिदृश्य में वृक्षारोपण आवश्यक हो गया है। कुछ हद तक प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। पेड़ों के बिना, पृथ्वी पर जीवन नहीं होता। पेड़-पौधे कई तरह से पर्यावरण को स्वस्थ्य रखने में बहुत योगदान देते हैं। इस मुहिम में नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कदगावांकला पंचायत सचिवालय समेत अन्य स्थानों पर पौधारोपण मुखिया अशोक कुमार भुईयां के उपस्थिति में किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक विशाल कुमार ने कहा कि यह अभियान 140 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। मुखिया मंजित सिंह ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि उक्त अभियान आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती के तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में सार्थक होगा।