Sp के निर्देश पर सीआरपीएफ 158 बीएन एवं ग्रामीणों के साथ हुई बैठक
गुमला: 28 March को पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देशानुसार विशुनपुर थाना अन्तर्गत ग्राम बनारी मे CRPF 158 Bn एवं थाना के समन्वय से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया। जिसमे सहायक समादेष्टा सुधीर कुमार 158 BN (बनारी पिकेट), प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (विशुनपुर), थाना प्रभारी कुन्दन कुमार, बनारी मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति एवं अन्य गणमान्य शामिल थे। बैठक में नशापान, डायन-विसाही, अनैतिक व्यपार, मानव व्यपार, सड़क सुरक्षा ,नक्सल एवं अन्य आवश्यक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया एवं वैसे लोग मुख्य धारा से भटके हुए हैं उन्हे मुख्य धारा से जुडने हेतु कहा गया। ग्रामीणों के बीच कम्बल, फुटबॉल, वालीबॉल, स्कीपिंग रोप, बीज, स्कूल बैग, रेडियो एवं अन्य आवश्यक वस्तु वितरण किया गया। ग्रामीणों को किसी प्रकार का समस्या आने पर सीधे थाना से सम्पर्क करने हेतु कहा गया।