
झारखण्ड/गुमला: गुमला जिले भर में दो दिनों से लगातार तेज रफ्तार से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से लोग घर में ही रहना बेहतर समझ रहे हैं। इस तेज रफ्तार की बारिश ने खासकर कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को एवं मकान के आसपास यदि कमजोर वृक्षों का होना उनके लिए और परेशानी बढ़ा दी है। यहां बताते चलें कि गुमला जिले में लगातार दो दिनों से भारी बारिश से नदियां उफान पर है और जहां पर पुल पुलिया नही होने से अनेकों ग्रामीण इलाकों में जन-जीवन प्रभावित हो रहा है वहीं शहरी क्षेत्रों की बात करें तो अनेक वार्ड में नालियां जाम से या फिर तकनीकी ढंग से काम नहीं किया गया है वैसे इलाकों में नालियां का बहाब से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। मौसम पूर्वानुमान अनुसार अभी और लगातार बारिश की संभावनाएं हैं। परिणामस्वरूप लोगों की परेशानी अभी बनी हुई रहेगी वहीं लगातार बारिश से जोर कमाने-खाने वाले दिहाड़ी मजदूर, ठेले खोमचे रिक्से वाले एवं जिनके आशियाना नहीं है वैसे तबके को लेकर इस लगातार हो रही बारिश में उनके खाने-पीने की व्यवस्था को लेकर समाजिक संगठन एवं जिला प्रशासन-द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर चलने की जरूरत है।