Chatra: अगामी त्योहार को देखते हुए उपायुक्त ने विधि व्यवस्था का लिया जायजा, शहर के नियंत्रण कक्ष पहुंच ली व्यवस्थाओं की जानकारी, आम जन से मिल भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में की त्योहार मनाने की अपील

newsscale
2 Min Read

अगामी त्योहार को देखते हुए उपायुक्त ने विधि व्यवस्था का लिया जायजा, शहर के नियंत्रण कक्ष पहुंच ली व्यवस्थाओं की जानकारी, आम जन से मिल भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में की त्योहार मनाने की अपील

चतरा। आगामी त्योहार को देखते हुए उपायुक्त अबु इमरान ने सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत होलमगाड़ा, रक्सी, जांगी, गोढाई खाप पहुंच सुरक्षा व विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इसी क्रम में उन्होंने विभिन्न संगठनों और अम जनों से मिलकर आगामी त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। साथ हीं कहा की प्रशासन आगामी त्योहार को शांतिपूर्वक और उल्लास के साथ मनाने के लिए सदैव आपके साथ है। प्रखंड भ्रमण के पश्चात उपायुक्त ने पुराना पेट्रोल पंप समीप सदर टीओपी में अवस्थित शहर नियंत्रण कक्ष पहुंच विभिन्न क्षेत्रों में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरे की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि सभी को क्रियाशील अवस्था में रखा जाए। इसी क्रम में उन्होंने ड्रोन कैमरा तथा उसके सुचारू होने का भी जायजा लिया। उन्होंने आम जन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाह पर ध्यान न दें, अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक भावना को भड़काने या कोई अन्य आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है तो उसकी सूचना अविलंब जिला प्रशासन को दें। उपायुक्त के साथ डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, एसी पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, एसडीओ मुमताज अंसारी, बीडीओ गणेश रजक, सीओ भागीरथ मेहतो, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमौली समेत अन्य सभी संबंधित शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *