ए टू जेड लाइकमी स्टोर एंड गिफ्ट हाउस का बीडीओ ने किया उद्धघाटन
पत्थलगड़ा(चतरा)। शनिवार को पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक में ए टू जेड लाइकमी स्टोर एंड गिफ्ट हॉउस का उद्घाटन किया गया। स्टोर का विधिवत उद्घाटन बीडीओ मोनी कुमारी, प्रशिक्षु ऋतिक कुमार, पूर्व प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन व भाजपा अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मौलाना महफूज रहमान के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस दौरान बीडीओ द्वारा प्रथम खरीदारी करते हुए कहा कि दुकान खुलने से पत्थलगड़ा वासियों को खरीदारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं गिफ्ट हाउस के संचालक मो. तौसीफ एवं मो. रशीद ने बताया कि हमारे दुकान पर सभी तरह के बैग, पर्स, बेल्ट, चश्मा, टोपी आदि उचित मूल्य पर मिलेंगे। मौके पर पत्रकार सेराजुल, एहसान मियां व अन्य उपस्थित थे।