दो सूत्री मांगो को लेकर पंचायत सचिव संघ ने दिया धरणा

0
381

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के बैनर तले शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत सचिव संघ ने दो सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरणा दिया। संघ द्वारा 19 जुलाई को प्रखंड स्तर पर, 31 को जिला स्तर व 21 अगस्त को राज्य स्तर पर धरणा प्रदर्शन कार्यक्रम निर्धारित है। पंचायत सचिव संघ द्वारा मुल ग्रेड पे 2400 करने, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर 25 प्रतिशत में शेष प्रोन्नति वरीयता के आधार पर दने, आरक्षित 25 प्रतिशत पद पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा तीन बार अवसर देते हुए रिक्त स्थान भरने की मांग की जा रही है। मांगो के पुरा नही होने पर संघ के लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।