लोहरदगा के भंडरा में आकाशी मुहर्रम मेला में आपस में ही भिड़े दो मुहर्रम कमेटी, बच्चों की लड़ाई में बड़े भी भीड़ गए और हो गई मारपीट 

0
133
लोहरदगा के भंडरा में आकाशी मुहर्रम मेला में आपस में ही भिड़े दो मुहर्रम कमेटी, बच्चों की लड़ाई में बड़े भी भीड़ गए और हो गई मारपीट
भंडरा । भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अकाशी गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान आपस में ही दो गुट भीड़ गए। बताया जाता है कि आकाशी व बंडा का जुलूस में नाचने के दौरान बच्चों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद बच्चों की लड़ाई में बड़े भी भीड़ गए। सूत्रों की माने तो मुहर्रम जुलूस के दौरान जमकर मारपीट भी हुई है। जिसमें आकाशी गांव निवासी मुमताज अंसारी के पुत्र शाहिद अफरीदी (19 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बता दें कि भंडरा थाना क्षेत्र के अकाशी भट्ठा के समीप गुड़ी मोड़ में आकाशी मुहर्रम कमेटी द्वारा मुहर्रम मेला का आयोजन किया गया था। जिसमे आकाशी व बंडा गांव के मुहर्रम कमेटी के लोग अलग-अलग टोली में नाच कर रहे थे। इसी दौरान बंडा गांव कुछ युवक आकाशी मुहर्रम अखाड़े की टोली में शामिल हो गए। जिसमें नाच गान करने के दौरान किसी बात को लेकर बंडा गांव के युवकों से नोंक झोंक हो गई। जिसमें बंडा गांव के कलम मिरदाहा के पुत्र मखदूम मिरदाहा व तौहमिद मिरदहा अपने पिता के साथ मिलकर आकाशी गांव निवासी शाहिद अफरीदी को तलवार से मारकर घायल कर दिया। इससे इनके सर व गला में काफी चोटें आईं हैं। इधर घटना के बाद अकाशी गांव के ग्रामीणों ने भंडरा थाना पहुंच बंडा गांव निवासी कलम मिरदहा, तौहमिद मिरदहा, मकदूम मिरादहा व अन्य 10 से 15 अज्ञात  के विरुद्ध जान से मारने की कोशिश करने को लेकर लिखित आवेदन दिया है। इस मारपीट की घटना से आकाशी अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सफरुल्ला अंसारी भी चोटिल है। घटना मे घायल शाहिद अफरीदी ने बताया की पूर्व मे भी इन लोगो द्वारा अकाशी के लोगो पर जन लेवा हमला किया गया था. शाहिद ने बताया की मेरे सिर में तलवार से वार करने के बाद मै गम्भीर रूप जख्मी हो कर गिर गया और जुलुस मे शामिल लोगो ने मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द भण्डरा लाकर इलाज करवायें। यदि बचाव के लिए ग्रामीण एवं जुलुस में उपस्थित पुलिसकर्मी मेला स्थल से दौड़ कर नहीं आते तो वे लोग मुझे जान से मार देते। घटना के बाद वे सभी भाग गए,और जाते जाते कहते गये की इस बार बच गये अगली बार नहीं बचोगे। यह उनका बराबर का आदत है पिछले कुछ वर्ष पहले भी उन लोग ने मेरे गांव वालों व मुझ पर जान लेवा हमल किए थे लेकिन किसी तरह हम अपनी जान बचा कर भागे थे. इधर भंडरा पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतार करवाई मे जुट गई है.