
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/प्रतापपुर। जिले के प्रतापपुर प्रखंड के सन्मार्ग संवाददाता सतीश कुमार पाण्डेय के 82 वर्षीय माता जी का निधन गुरुवार देर शाम हो गया। पत्रकार श्री पांडेय के दिवंगत मां का अंतिम संस्कार प्रतापपुर के अमझर नदी घाट स्थित मुक्ति धाम में शुक्रवार को किया गया। जहां परिजनों के साथ कई पत्रकार व आम लोग शामिल हो दिवगत को अंतिम विदाई दी। वहीं पत्रकार की माता के असमय निधन पर चतरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील कश्यप, उपाध्यक्ष अजीत सिन्हा, कोषाध्यक्ष घनश्याम कुमार उर्फ बंटी, कार्यकारणी सदस्य श्रीकांत राणा, अजीत पांडेय, रंधीर सिंह, अजय चौरसिया, अमित कुमार सिंह, धनंजय तिवारी, कमलापति पांडेय, हिमांशु सिंह, मालिक बाबू, सुधीर मिश्रा, रोहित अलबेला, विकास कुमार यादव, निशांत तिवारी, अरवींद कुमार, अजीत अंशारी, विरेंद्र साहु, मोहमद सेराजुल, मृत्युंजय कुमार, अनुज कुमार सिंह, सुनील कुमार दांगी, मनिश कुमार, सुबोध शर्मा, शशि पाठक, विनोद कुमार, अजीत यादव, शंकर ठाकुर सहित जिले व अंचल के पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।