*घाघरा मुख्यालय में रथ पूजा पर धूमधाम से निकाला गया रथ यात्रा,हजारों की लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

0
320

झारखण्ड/गुमला -घाघरा मुख्यालय में रविवार की शाम 5:30 बजे रथ पूजा पर धूमधाम से रथ यात्रा निकाली गई रथ यात्रा चांदनी चौक स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुई जहां रथ में सुशोभित भगवान जगन्नाथ माता सुभद्रा भाई बलभद्र की प्रतिमा को रथ पर रखकर श्रद्धालु चांदनी चौक होते हुए थाना थाना चौक दुर्गा मंदिर स्थित मौसी बड़ी पहुंचे जहां प्रतिमा को रखा गया इस क्रम में हजारों की संख्या में लोग रथ को खींचने के लिए दिखे वही मिठाइयां और खिलौने की दुकानें सजी जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घाघरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी। वही आचार्यों ने बताया कि अपने घर से भगवान जगन्नाथ माता सुभद्रा और भाई बलभद्र अपने मौसी बड़ी पहुंचे।जहां 9 दिनों के बाद पुन अपने घर जाएंगे। मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने वाले लोगों के दुख दरिद्र मिटते हैं। भगवान का आशीष उन्हें मिलता है। मौके पर उपस्थित लोगों में अमित ठाकुर, आशीष कुमार सोनी, श्याम किशोर पाठक, भूपेंद्र नाथ राम, कृष्ण कुमार लोहरा, आशीत सिंह, अनिरुद्ध चौबे, अरुण पांडे नीरज जायसवाल आजाद साहू धन कुंवर साहू राजू सिंह तोमर सोला सिंह जितेंद्र प्रजापति सहित कई लोग शामिल थे